धर्मशाला:कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश की ओर से रोजगार संघर्ष यात्रा की आज से शुरुआत की गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसकी शुरुआत कांगड़ा के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से की है. दरअसल ये योजना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे दिवंगत जीएस बाली की थी और वो इस यात्रा के जरिये हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की एक सूची तैयार करना चाहते थे और अपनी सरकार आने पर उन्हें रोजगार देने का वचन देना चाहते थे, बावजूद इसके उनके इस दुनिया से गुजर जाने के बाद उनका ये प्रण उन्हीं के साथ चला गया, उसी प्रण को अपनी पार्टी के समक्ष रखते हुये उनके सुपुत्र और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने आज उनके जन्मदिवस पर साकार करके उन्हें तोहफा देने का काम किया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Congress Rojgar Sangharsh Yatra) ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले देश के हर बेरोजगार नौजवानों हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, इस लिहाज से आज 16 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिलनी चाहिए थी, मगर हकीकत ये है कि 16 लाख को भी नहीं मिल पाई. ऊपर से कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, हिमाचल जैसी छोटी सी स्टेट में सबसे ज्यादा 8 लाख के करीब पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं, जबकि भाजपा उनकी कोई मदद नहीं कर रही, इसलिए आज उन्हें इस यात्रा का आगाज करना पड़ा है और इस यात्रा के दौरान 6 वचन हम लोग बेरोजगार युवाओं से कर रहे हैं कि जैसे ही सत्ता में आएंगे 20 लाख युवाओं को रोजगार या आर्थिक सहयोग देंगे. यात्रा के दौरान पहले फॉर्म भरे जाएंगे फिर उन्हें सत्ता में आने पर रोजगार देने या उनकी आर्थिक मदद करने का वचन दे रहे हैं, इसमें 5 लाख लोगों को सीधी नौकरी और 15 लाख लोगों को स्टार्टअप फंड देने का वचन देंगे.