कांगड़ा:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कांगड़ा के चामुंडा मंदिर से रोजगार संघर्ष यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया. प्रदेश में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाकर निकाली गई इस रोजगार संघर्ष यात्रा में (Rojgar Sangharsh Yatra in Kangra) भारी जन सैलाब उमड़ा, जिसमें युवाओं से लेकर, पुरुषों व भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. रोजगार संघर्ष यात्रा में पूर्व राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस के नेताओं ने रोड शो के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार को रोजगार देने के मामले में पूरी तरह से असफल करार दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता ( RS Bali Target BJP) को महंगाई की आग में धकेल दिया है, जबकि पूंजीपतियों की जेबों को गर्म किया है. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने कहा कि रोजगार संघर्ष यात्रा निकालने के पीछे का मकसद एक ही है कि प्रदेश की गुंगी, बेहरी व अंधी भाजपा सरकार को कुछ नजर नहीं आ रहा है कि रोजगार के लिए बेरोजगार युवा त्रस्त हैं. युवाओं के माता-पिता परेशानी में हैं. हिमाचल का बेरोजगार युवा आज सड़कों पर निकलने के लिए मजबूर है.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार हिमाचल में बनती है तो कांग्रेस पार्टी ने जो-जो गारंटियां दी है उन्हें हर हालत में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों को जनता ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जीएस बाली के प्रयत्नों से कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता दिया था, नौकरियां दी थी, उसी प्रकार से कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बेरोजगार युवकों को नौकरियों के अतिरिक्त सभी लाभ प्रदान करेगी.