कांगड़ा: Congress rally in Palampur: कांग्रेस ने मंगलवार को पालमपुर में जन जागरण पदयात्रा रैली निकाली. जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) संजय दत्त और कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे. रैली में भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस नारेबाजी में सरकार के विरोध में नारे लगाए गए. वहीं, कांग्रेस ने जनता के समक्ष बात रखी है कि भाजपा आम जनता को सताने का काम कर रही है. यह रैली पालमपुर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) से चली और पूरे बाजार का चक्कर काटकर गांधी मैदान में रुक गई. जहां पर लोगों को संबोधित किया गया.
संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली यह तक कह दिया कि अब भाजपा के जहाज में छेद हो गया है और यह जहाज कभी भी डूब सकता है. मुकेश अग्निहोत्री ने जनता से आह्वान किया कि जिस तरह से हमने तीन विधानसभा और लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है उसी तरह 2022 में सभी सीटों पर कांग्रेस अपने जीत दर्ज करेगी और जनता को राहत पहुंचाने का काम करेगी.