हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा, DC ऑफिस के बाहर जमकर की नारेबाजी - कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा

बढ़ती कीमतों और जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को लेकर जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी द्वारा धर्मशाला में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके (Dharamshala Congress protest) कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया.

Dharamshala Congress protest
धर्मशाला कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Apr 4, 2022, 5:54 PM IST

धर्मशाला: पेट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों और जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को लेकर जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी द्वारा धर्मशाला में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज पूरे देश व प्रदेश की जनता को भुगतने पर मजबूर होना पड़ गया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें उन्होंने पर उन्होंने महंगाई पर नियंत्रण किए जाने की मांग की है.

इस मौके कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि अच्छे दिनों के झूठे जुमलों की कीमत जनता को ही चुकानी पड़ रही है. महंगाई को लेकर सरकार चाहे जो कारण बताए, लेकिन असल कारण देश का हर नागरिक जान रहा है. चुनावी नियंत्रण से मुक्त होते ही पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें बेलगाम हो चुकी हैं.

वीडियो.

अजय महाजन ने कहा कि जनता को यह बात (Dharamshala Congress protest) समझ नहीं आ रही है कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम काफी घट चुके हैं तो, फिर क्यों देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाजन ने कहा महंगाई की मार से आम आदमी की जिंदगी बेहाल हो गई है. लगातार बढ़ रही महंगाई के पीछे कोई और कारण नहीं, बल्कि सरकार का लालच ही है उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से यह मांग करती है की जल्द से जल्द यह महंगाई की लूट को बंद करे और तत्काल प्रभाव से पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर पर बढ़े हुए दामों को वापस ले.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी और यहां तक कि घरेलू गैस सिलेंडर तक के दाम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कहा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से रोजमर्रा के अन्य जरूरी सामानों के दाम भी बढ़ोतरी हो रही है. जिससे जतना को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी को राहत (inflation in himachal) देने के लिए केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतें घटानी चाहिए. ईंधन और प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार होती वृद्धि ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है पेट्रोल-डीजल की दरें हर रोज बढ़ाई जा रही हैं, जिसका अन्य वस्तुओं पर भी व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई में आम आदमी के लिए गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनावों के खत्म होने का इंतजार कर रही थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने महंगाई की मार को जनता पर थोप दिया उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार अपने कर्मचारियों पर लाठियां बरसा रही है प्रदेश सरकार के पास कर्मचारियों की मांगों को सुनने का भी समय नहीं है.

ये भी पढे़ं-कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आया बछड़ा, पटरी से उतरी मालगाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details