ज्वालामुखी: हाथरस मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने ज्वालामुखी बस स्टैंड पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर व रैली निकालकर अपना विरोध जताया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों को बचाने के लिए रात के अंधेरे में देश कि बेटी मनीषा बाल्मीकि के शव को जलाया है.
युकां ने कहा कि रात के समय शव को जलाना उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की घटिया हरकत है. ज्वालाजी युकां अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि देश की जनता यूपी सरकार और प्रशासन को कभी माफ नहीं करेगी और ना ही भूलेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.