हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में कांग्रेस ने निकाली रोष रैली, सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना - Himachal police paper leak case

महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनमार्च का आयोजन (Congress protest in Dharamshala) किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

चंबा पांगी मार्ग पर सड़क हादसा
चंबा पांगी मार्ग पर सड़क हादसा

By

Published : Jul 2, 2022, 11:19 AM IST

धर्मशाला: महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनमार्च का आयोजन (Congress protest in Dharamshala) किया गया. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में जनमार्च के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लोगों के बीच उठने का प्रयास किया. इस दौरान उनके साथ जिला कांगड़ा से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, चौधरी चंद्र कुमार, विधायक पवन काजल, आशीष बुटेल, पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष अजय महाजन, किशोरी लाल, केवल सिंह पठानिया, जगदीश सिपहिया, सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ब्लाक प्रधान, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल के सभी पदाधिकारी एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना के जरिए युवाओं के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फौज को भी ठेके पर देने का काम किया है. 4 वर्ष के बाद युवाओं को घर बिठा दिया जाएगा और उनके आगे के भविष्य के बारे में भी कुछ पता नहीं है. इसी के विरोध में में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में भी अभी तक किसी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह बताए कि किस पुलिस के अधिकारी ने पेपर बनाया (Himachal police paper leak case) था. उन्होंने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि नीलाम हो रहे थे. सुखविंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आयोग के लोगों को तो पेंशन लगाई जा रही है, परंतु प्रदेश के कर्मचारियों को नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासनिक क्षमता में कमजोर है और सरकार की कोई भी दूरदर्शिता नहीं है. इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार से आमजन बुरी तरह दुखी है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में सत्तासीन होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details