धर्मशाला:जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित महात्मा गांधी स्मृति वाटिका में सोमवार को जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने सत्याग्रह का आयोजन किया. हाथरस मामले पर किए गए शांतिपूर्वक सत्याग्रह में जिला भर के कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दरिंदगी और हत्या करने और युवती का शव रात को जलाने के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में कांग्रेस कमेटी के आयोजित सत्याग्रह में दो मिनट का मौन रखकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी गई.
वहीं कुछ देर तक कांग्रेस नेता व पदाधिकारी वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे मौन बैठे रहे. वहीं, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि हाथरस प्रकरण को लेकर पूरे देश में रोष है. हाथरस में जिस तरह से 19 वर्षीय युवती से दरिंदगी हुई और उसकी हत्या की गई. यही नहीं बेटी का शव भी परिवार वालों को नहीं दिया गया, जबकि परिवार वाले हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसका संस्कार करना चाहते थे.