कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने दस वादों को गारंटी के रूप में जारी किया है. इसमें पांच गारंटी वो भी शामिल हैं जिन्हें पहले जारी किया जा चुका था. कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में इस बार पार्टी ने हिमाचल में एक नई परंपरा शुरू करने का निर्णय लिया है और घोषणा पत्र लाने से पहले 10 गारंटी जारी कर (Himachal Congress 10 Guarantees) दी है. इन गारंटियों को प्राथमिकता के आधार पर पहले पूरा किया जाएगा. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणाओं को जुमलों में बदलकर रख दिया है. जबकि कांग्रेस अपना वादा निभाने पर भरोसा करती है इसीलिए इस बार गारंटियां जारी करने का निर्णय लिया गया है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह हर वादे पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने पूरे हिमाचल का सर्वेक्षण करने के बाद तय किया है कि कुछ विषयों पर हम अपने मतदाताओं को चुनावी वादों को गारंटी के रूप में जारी करें. वैसे तो कांग्रेस का इतिहास रहा है कि कांग्रेस अपने चुनावी वादों को 'चुनावी जुमला' कहकर भुला नहीं देती, हम उन्हें पूरा करते हैं. लेकिन (Viplove Thakur on Himachal Congress 10 Guarantees) इस बार परिस्थितियां दूसरी हैं. एक ओर जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी है जिसने अपने अधिकांश चुनावी वादों को सत्ता में आने के बाद भुला दिया है. चाहे वह केंद्र की भाजपा सरकार हो या राज्य की, दोनों ने चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं. तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के पास दो ठोस और ताजा उदाहरण हैं जिससे पता चलता है कि हम चुनावी वादों को हर हाल में पूरा करते हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि हम सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर कर्ज माफ करेंगे और सरकार बनने के दो घंटों के भीतर ही सभी किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए. कांग्रेस ने किसानों से कहा कि हम धान के लिए प्रति क्विंटल 2500 रुपए देंगे तो केंद्र सरकार के अड़ंगों के बावजूद वहां लगातार किसानों को धान के 2500 रुपए मिल रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ने से लेकर दलहन-तिलहन तक बहुत सारी फसलों पर इनपुट सब्सिडी के माध्यम से समर्थन मूल्य के अलावा प्रति एकड़ 9,000 रुपए की राशि दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी अपना हर वादा समयबद्ध ढंग से पूरा कर रही है. दोनों ही राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम जो गारंटी आपको दे रहे हैं, वो सरकार बनने के तुरंत बाद लागू होनी शुरू हो जाएंगी. चाहे वो पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात हो या फिर 5 लाख रोजगार देने की, चाहे वह बागवानों की बात हो या हर महीने महिलाओं की आय की. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस की ओर से जारी 10 गारंटियों में सबसे बड़ी गारंटी पुरानी पेंशन योजना की बहाली है. क्योंकि हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या देश में सबसे बड़ी है इसलिए इस गारंटी से बड़ी संख्या में मतदाताओं के प्रभावित होने की संभावना है.