धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर दिए बयान पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम रह चुके हैं, जबकि जयराम ठाकुर को सीएम बने अभी तीन साल का समय हुआ है.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने बयान दिया था कि पूर्व सीएम अर्की से न्याय नहीं कर पाए हैं, जबकि प्रदेश सरकार ने हर तरह से अर्की का विकास सुनिश्चित किया है. इस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम के बयान की निंदा करती है और सीएम को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. सुधीर शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने छह बार प्रदेश का नेतृत्व करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास करवाया है.
'जनादेश पूरे प्रदेश के लिए दिया जाता है'
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश का कोई गांव या पंचायत ऐसी नहीं होगी, जहां पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए विकास के चिन्ह न हो. सुधीर शर्मा ने कहा कि जनादेश दिया जाता है तो पूरे प्रदेश के लिए दिया जाता है, तब आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और शपथ दिलाई जाती है कि आप पूरे प्रदेश का विकास करेंगे.