कांगड़ा:कोरोना संकट में मजदूरों की हालत को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. जीएस बाली ने केंद्र सरकार पर मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगाया है.
जीएस बाली ने कहा कि दो महीने का लगातार लॉकडाउन लगाने के बावजूद भी केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा मजदूर पिछले कई दिनों से सड़कों पर पैदल सफर कर रहे हैं. पैदल सफर में कई लोग अपनी जान गवां चुके है, लेकिन केंद्र सरकार इनके प्रति संवेदनहीन है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही मांग करती आ रही है कि बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए. इस दौरान उन्हें खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, लेकिन इस काम में राज्य सरकार और केंद्र सरकार विफल रही है.