हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाली ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सूबे में कानून व्यवस्था की हालत खराब - जयराम सरकार

कांग्रेस नेता जीएस बाली ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पहला चुनाव है जो बनावटी मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. बीजेपी जमीनी मुद्दों पर बात नहीं कर रही है. जमीनी मुद्दों से कैसे लोगों का ध्यान बांटा जाए इसकी कोशिश बीजेपी जरुर कर रही है.

जीएस बाली, कांग्रेस नेता

By

Published : May 3, 2019, 10:37 PM IST

Updated : May 3, 2019, 11:01 PM IST

कांगड़ा: लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नागरिकता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिस पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बीजेपी पर ही सवाल खड़े किए हैं.

जीएस बाली, कांग्रेस नेता

जीएस बाली ने कहा कि ये पहला चुनाव है जो बनावटी मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. राहुल गांधी देश की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं. तीन टर्म से लोकसभा के सदस्य हैं. बीजेपी जमीनी मुद्दों पर बात नहीं कर रही है. जमीनी मुद्दों से कैसे लोगों का ध्यान बांटा जाए इसकी कोशिश बीजेपी जरुर कर रही है.

मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता जिस तरह की शब्दों को इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे हिमाचल की गरिमा को ठेस पहुंच रही है. हिमाचल देवभूमि है और नेताओं की बात और आचरण भी उसी रूप में नजर आनी चाहिए. बाली ने कहा कि देश और प्रदेश लोन से चल रहे हैं. इससे कैसे उबरा जाए, इस पर कोई बात नहीं हो रही है. हर महीने 500 करोड़ का लोन लेकर कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जीएस वाली

बाली ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को कैसे बेहतर किया जाए, ये सरकार के रोडमैप में है ही नहीं. राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो रही है. रेप, हत्या जैसी जघन्य घटानाएं हो रही है. गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है. सीएम इन सब को देखें क्योंकि इससे हिमाचल की छवि खराब हो रही है. किसी को इस पर सियासत नहीं करनी चाहिए. विपक्ष के नाते कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसके साथ हैं.

Last Updated : May 3, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details