धर्मशाला: जिला कांगड़ा के फतेहपुर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने 5897 मतों की लीड के साथ अपनी जीत दर्ज की. इसी सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर एवं तीन अन्य आजाद उम्मीदवारों पंकज कुमार, अशोक कुमार व राजन सुशांत को करारी हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस के प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया को 24,449 मत पड़े, जबकि भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुुर को 18660 वोट पड़े आजाद उम्मीदवार राजन सुशांत को 12927, पंकज कुमार को 375 और अशोक कुमार को 295 वोट पड़े. कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इन चुनावों में जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नाकार दिया है और उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को इस बात का एहसास करवाया है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इन उपचुनावों को धन और बल के साथ जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन जनता ने भाजपा सबक सिखाया है. भवानी सिंह पठानिया ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद मैं विधानसभा क्षेत्र में रुकी परियोजनाओं पर कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो इस इस पर पूरा जोर देंगे.