धर्मशाला: फतेहपुर उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधकर ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जीताने का आग्रह कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया.पठानिया ने बगडोली ग्राम पंचायत के खैरन, गुब्बर सिन्हा, हौड़ी देवी में ठेहड़ पटवारखाना, रिंग, लबेहट, सुकराल, चंदेहड, कंजुआ, मेहता, धीमान, टकवाल आदि क्षेत्रों में लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.
फतेहपुर में कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, यहां जनसभाओं को किया संबोधित - फतेहपुर उपचुनाव
फतेहपुर में सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा और कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने कई गांवों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने ज्यादा मतदान कर कांग्रेस को जीताने की अपील की.
पठानिया ने कहा कि मैं नेता नहीं फतेहपुर का बेटा हूं और मैं बीजेपी की तरह चुनाव में आसमान से तारे तोड़कर लाने जैसे झूठ वादे नहीं करूंगा. मैं अपने पिता स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के करवाएं गए विकास के प्रयासों को आगे बढ़ाऊंगा. वहीं, फतेहपुर उपचुनाव के लिए बतौर प्रभारी पहुंचे राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्होंने फतेहपुर की कई पंचायतों का दौरा किया. बीजेपी सरकार चार साल में फतेहपुर में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगा पाई. वह अब आने वाले महीनों में क्या करेगी. इतिहास गवाह है कि झूठ में मास्टर बीजेपी ने लगातार झूठ बोलकर जनता को ठगने का काम किया. कांग्रेस की जनसभाओं में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें :हिमाचल की हिम केयर योजना बनी 'गरीब केयर योजना', 56 टेस्ट होते हैं फ्री