हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद बदल जाएगा प्रदेश सरकार का नेतृत्व: भवानी सिंह पठानिया - himachal today news

कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश की भाजपा का नेतृत्व बदलना तय है. यहां तक सरकार के कुछ मंत्री भी बदले जाएंगे. भवानी ने ये भी कहा कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी.

कांग्रेस प्रत्याशी
भवानी सिंह पठानिया

By

Published : Oct 30, 2021, 4:01 PM IST

कांगड़ा: फतेहपुर विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह विधानसभा क्षेत्र में रुकी परियोजनाओं पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो इस पर वह पूरा जोर देंगे और रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे.

भवानी सिंह पठानिया ने दावा किया कि उपचुनावों में चारों सीटों पर कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस जीत के बाद भाजपा में खलबली मच जाएगी और 6 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा का नेतृत्व की बदल जाएगा.

वीडियो.

पठानिया ने कहा कि कांग्रेस अपनी जीत को लेकर को पूरी तरह से आश्वस्त है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि यह उपचुनाव सरकार बनाने या सरकार गिराने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा की वह सभी पंचायतों का एक रोड मैप तैयार करेंगे और 2022 में बनने वाली कांग्रेस की सरकार में यहां विकास कार्यों को बखूबी अंजाम दिया जाएगा.

उन्होंने कहा भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी फैली है, किसान-बागवान परेशान हैं, डिपुओं में अनाज की कमी है. लेकिन इन सभी मुद्दों पर भाजपा के नेता मौन बैठें हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का असर हिमाचल की जनता पर भी पड़ा है और भाजपा की जयराम सरकार भी उन्हीं नीतियों को लागू करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें :रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चार बूथों पर जनता ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details