हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर नौजवानों को शराब पिलाने का आरोप, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत - कांग्रेस प्रत्याशी

बीते बुधवार से सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नौजवान शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही पवन काजल और कांग्रेस के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

मामले की जानकारी देते बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी राकेश शर्मा.

By

Published : May 9, 2019, 7:09 PM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव का दिन नजदीक आते ही दोनों ही दलों की सियासत का पारा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है. राजनीतिक दलों की बात की जाए तो दोनों ही दल एक दूसरे पर जुबानी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल और कांग्रेस पार्टी के नारे लगाए जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शराब पीते दिखाई दे रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह वीडियो कांग्रेस पार्टी का है और कांग्रेस पार्टी शराब का प्रचार कर रही है.

वीडियो.

भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन पार्टी है उनके पास नेतृत्व की कमी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार को एक वीडियो आया है जिसमें नौजवानों को पवन काजल ने शराब पिलाई है. राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा नशा मुक्ति की तरफ बढ़ रही है और कांग्रेस नशा बढ़ाने की बात कर रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना रैली पर अनुराग ठाकुर का तंज, राहुल का हिमाचल आना भाजपा के लिए शुभ

राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नशे के चंगुल में फंसी हुई है और नशे को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा की चुनाव आयोग को इस विषय के संदर्भ में शिकायत की गई है. साथ ही, वायरल वीडियो को भी चुनाव आयोग को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details