हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला उपचुनाव: विजय इंद्र कर्ण ने भरा नामांकन, 'कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव' - kangra current news

कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने धर्मशाला उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार मौजूद थे.

विजय इंद्र कर्ण, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Sep 30, 2019, 9:34 PM IST

कांगड़ा: धर्मशाला उप चुनाव के लिए सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान विजय इंद्र कर्ण के साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र कर्ण ने कहा कि पार्टी ने 'मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और धर्मशाला की जनता की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेगी.

वीडियो

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा के बीजेपी में शामिल होने वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ती की बातों को गंभीरता से नहीं लेती.

मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

अग्निहोत्री ने कहा कि सुधीर शर्मा हमारे मजबूत नेता हैं और वो पार्टी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के झूठे वादों से तंग है और हमें पूरा विश्वास है कि इस बार धर्मशाला सीट से वीजय इंद्र कर्ण जीत दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details