पालमपुर:कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) जिला कांगड़ा का 15वां जिला सम्मेलन आज महाराणा प्रताप भवन में हुआ, जिसमें पार्टी के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद, राज्य सचिवालय सदस्य प्रेम गौतम और राज्य सचिवालय सदस्य कुशाल भारद्वाज विषेष रूप से उपस्थित रहे. सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. एमएस दत्तल, सतपाल सिंह व जगदीश जग्गी ने की. इस सम्मेलन में जिला कांगड़ा की भिन्न पार्टी ब्रांचों से चुने गए डेलीगेट्स ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने किया.
अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार की आम जन विरोधी नीतियों की जमकर निंदा की. जिनके जरिए सरकार मेहनतकश जनता खासकर मजदूर किसान पर हमले कर रही है, उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की उदारीकरण की आर्थिक दिवालियापन की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि अगर इन सरकारों ने अपना किसान व मजदूर विरोधी रवैया नही छोड़ा तो पार्टी के नेतृत्व में किसान मजदूर देश भर में चलाए जा रहे प्रतिरोध आंदोलन को और तेज करेंगे.