धर्मशाला: पुनर्मूल्यांकन संबंधी मूल प्रमाण पत्र जमा न करवाने वाले छात्रों के परिणाम को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड नेरद्द कर दिया गया है. ये जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी.
मूल प्रमाण पत्र जमा ना कराने पर पूर्ण मूल्यांकन परीक्षा परिणाम रद्द, जाने क्या है वजह
जमा दो के पुनर्मूल्यांकन से संबंधित जिन परीक्षार्थियों ने अंतिम निर्धारित तारीख 29 अगस्त तक अपने मूल प्रमाण पत्र डाक द्वारा कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं, उन सभी परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन संबंधी परिणाम रद्द कर दिया गया है.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जमा दो (नियमित, कम्पार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय) के पुनर्मूल्यांकन संबंधित जिन परीक्षार्थियों ने 29 अगस्त तक अपने मूल प्रमाण पत्र डाक द्वारा या बाय हैंड बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं, उन सभी परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन संबंधी परिणाम रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन संबंधी परिणाम रद किया गया है, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.