हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज धर्मशाला दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, जायका के अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का करेंगे शुभारंभ

सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला में जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी ( जायका) के तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे. कार्यशाला में दक्षिण एशिया देशों के प्रतिधिनिधि भी शिरकत करेंगे.

cm jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 10, 2020, 9:54 AM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज एक दिवसीय दौरे पर धर्मशाला आएंगे. सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला में जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी ( जायका) के तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे. कार्यशाला में दक्षिण एशिया देशों के प्रतिधिनिधि भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में हिमाचल के कृषि मंत्री रामलाल मरकंडा और जायका इं‌डिया चीफ कात्सुओ मात्सूमोटो विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

कार्यशाला में द‌क्षिण एशिया में जायका के तहत चल रहे प्रोजेक्ट और आने वाले समय में किन-किन परियोजनाओं पर काम किया जाएगा, इस बारे में चर्चा और मंथन किया जाएगा. कार्यशाला में चार तकनीकी सत्र भी होंगे. खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत-पाकिस्तान सहित दक्षिण एशिया देशों के प्रतिनिधि एक मंच पर जुटेंगें. कृषि को बेहतर करने के लिए भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि अपनी-अपनी राय देंगे. साथ ही एक-दूसरे देशों के अनुभवों को साझा करेंगे.

जायका प्रोजेक्ट दक्षिण एशिया के भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और मंयामर में चलता है. जायका के परियोजना अधिकारी डॉ. वीके शर्मा ने कहा कि कार्यशाला में सभी देशों के प्रतिनिधियों ने आने के लिए हामी भरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details