कांगड़ाः शीतकालीन प्रवास के दूसरे चरण में सीएम जयराम ठाकुर का ज्वालामुखी और देहरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा तय हो गया है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर सीएम खुड़ियां, कथोग व ढलियारा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
वहीं, हरिपुर तहसील और पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन का शुभारंभ भी सीएम ढलियारा से करेंगे. हालांकि, देहरा प्रशासन से भेजे गए टूअर प्रोग्राम में हरिपुर का दौरा भी तय था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली. अब हरिपुर में किए जाने वाले शिलान्यास व लोकर्पण जयराम ठाकुर ढलियारा से करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर का हरिपुर दौरा तय न होना समय का आभाव बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क ने सीएम के हरिपुर आने की राह रोकी है.
19 फरवरी को सीएम का कार्यक्रम
सीएम जयराम ठाकुर 19 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे ज्वालामुखी से ढलियारा के लिए रवाना होंगे. ढलियारा में कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक व खेल मैदान का नींव रखेंगे. इसके साथ ही निर्दलीय विधायक देहरा होशियार सिंह के ढलियारा स्थित बायोमास प्लांट का शुभारंभ करेंगे. साथ ही पीएचसी ढलियारा, सब सेंटर चनौर और बेह का लोकार्पण करेंगे. बस्सी सुनेहत रोड पर नारद खड्ड पर पुल का नींव पत्थर भी रखेंगे.
ढलियारा से ही सीएम जयराम ठाकुर जन जीवन मिशन के तहत सब तहसील हरिपुर के गुलेर, पीर बिंदली में एलडब्ल्यूएसएस का नींव पत्थर रखेंगे. हरिपुर तहसील का शुभारंभ करेंगे. साथ ही पीडब्ल्यूडी हरिपुर सब डिवीजन का लोकर्पण करेंगे. हरिपुर कॉलेज के कैंटीन ब्लॉक का भी नींव पत्थर रखेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर ढलियारा में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. दोपहर दो बजे के करीब ढलियारा से देहरा के लिए रवाना होंगे. देहरा में पुलिस क्वार्टर भवन का लोकर्पण करने के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनेंगे. शाम करीब चार बजे सपड़ी हेली पैड से शिमला के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेःनौणी में 'प्रेक्टिसिस ऑफ पैकेजिंग फॉर वेजीटेबल्स' कार्यशाला का शुभारंभ, रामलाल मारकंडा रहे मुख्यातिथि