धर्मशाला/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल अपने एक दिवसीय प्रवास (CM JAIRAM KANGRA VISIT) को लेकर जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विभिन्न विकासनात्मक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अन्नाडेल मैदान से सुबह 10:30 बजे ढलियारा के लिए उड़ान भरेगा.
कल कांगड़ा दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - Jairam thakur on kangra tour
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल अपने एक दिवसीय (CM JAIRAM KANGRA VISIT) प्रवास को लेकर जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. करीब 11 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में उतरेगा. इसके उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया जाएगा.
करीब 11 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में उतरेगा. इसके उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया जाएगा. 11:05 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला नक्की खड्ड के लिए रवाना हो जाएगा. 11:20 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नक्की खड्ड पहुंचेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासनात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा. इसी दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पब्लिक मीटिंग में भी भाग लेंगे और उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे.
दोपहर के 3 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला नक्की खड्ड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान के लिए रवाना हो जाएगा. 3:15 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में पहुंच जाएंगे करीब 3:20 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वापस शिमला के अन्नाडेल मैदान के लिए उड़ान भरेगा.