धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जिला कांगड़ा के रक्कड़ व कोटला बेहड़ में एसडीएम कार्यालय खोलने की (CM Jairam visit to Kangra)घोषणा की. इसके अलावा डाडासीबा में बीडीओ ऑफिस खोलने की भी घोषणा की. वहीं, परागपुर में मॉडर्न पीएचसी खोलने की घोषणा की. यह 24 घंटे काम करेगी. सिविल अस्पताल गरली के पदों को भरा जाएगा. जयराम ने कहा रक्कड़ में पुलिस स्टाफ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री जसवां परागपुर विधासनभा में 17 उद्घाटन 22 शिलान्यास किए. इन परियोजनाों पर 190 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जयराम ने कुछ नहीं किया:मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि जयराम ठाकुर ने कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया और यह फैसला चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का है. यह फैसला इस लिए लिया गया, ताकि कोई पार्टी छोड़ नहीं चला जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गृहणी सुविधा योजना का लाभ घर-घर पहुंचाया फिर भी विपक्ष के लोग कहतेजयराम ठाकुर ने कुछ नहीं किया.