हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंगलवार को एक दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम, जनता को देंगे ये सौगात - कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Hiamchal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. सरकार आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है. इसी कड़ी में 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से सुबह 10:15 पर उड़ान भरेगा. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 10:50 पर अरनी यूनिवर्सिटी मैदान के उतरेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री का जिला कांगड़ा पहुंचने (cm jairam thakur visit kangra) पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा.

cm jairam thakur will be on kangra tour
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

By

Published : Apr 18, 2022, 10:32 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur) अपने एक दिवसीय प्रवास को लेकर मंगलवार, 19 अप्रैल को जिला कांगड़ा के दौरे पर (cm jairam thakur will be on kangra tour) रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से सुबह 10:15 पर उड़ान भरेगा. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 10:50 पर अरनी यूनिवर्सिटी मैदान के उतरेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री का जिला कांगड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सीएम जयराम का काफिला 11:15 पर इंदौरा बैरियर चौक के लिए रवाना हो जाएगा.

इंदौरा बैरियर चौक पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस दौरान पब्लिक मीटिंग में भी भाग लेंगे साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे. 12:45 से मुख्यमंत्री का काफिला इंदौरा बैरियर चौक से टोकी बूथ (इंदौरा) के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर 1 बजे टोकी बूथ (इंदौरा) पहुंचेगा.

टोकी बूथ (इंदौरा) पहुंचे पर मुख्यमंत्री (cm jairam thakur visit kangra) यहां पर आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला 1:15 पर टोकी बूथ (इंदौरा) से मेपल फार्म नूरपुर के लिए रवाना हो जाएगा. दोपहर के भोजन के उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 3:30 पर मेपल फार्म नूरपुर में पहुंचेंगे. 3:45 पर मुख्यमंत्री का काफिला रेहन (फतेहपुर) के लिए रवाना हो जाएगा 3:50 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर वापस शिमला के अनाडेल मैदान के लिए उड़ान भरेगा.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला- अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव में ऐसे दूर करेंगे 'आप' की गलतफहमी कि याद करेंगे केजरीवाल: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details