धर्मशाला: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इसी बीच प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लेकिन सर्दियों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सख्ती बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सर्दियों के मौसम में कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं. ऐसे में और सावधान होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शादी या अन्य समाजिक कामों पर जहां खुला मैदान है, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं है. वहां केवल सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है, लेकिन इंडोर शादियां या अन्य समाजिक कार्य में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है. ऐसे में वहां पर सख्ती बढ़ाई जाना जरूरी है.
सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को नगरोटा बगवां दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सावधानी ही एकमात्र रास्ता है. जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसके चलते विचार किया जा रहा है कि सामाजिक दूरी के जो नियम हैं, उन्हें और सख्त किया जाए.
बंद कमरे में कोरोना के फैलने की संभावना ज्यादा
लाहौल में एक गांव के सभी लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि वहां की भौगोलिक परिस्थितियां ऐसी हैं. वहां सर्दी के चलते पूरा परिवार बंद कमरे में बैठता है. एक व्यक्ति संक्रमित होता है और अन्य लोग भी कमरे में हों तो संक्रमण की संभावना और अधिक बढ़ जाती है, जो कि चिंता का विषय है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन नहीं, बल्कि और सख्ती करने पर सरकार विचार कर रही है. आगामी समय में सार्वजनिक कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा, यदि इसमें दिक्कत आती हैं तो कार्यक्रमों को थोड़ा प्रतिबंधित भी किया जाएगा.
वहीं, सीएम ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला को लेकर जो भी सहयोग प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाना है, वो प्रदेश सरकार दे रही है. कुछ तकनीकि खामिया और कन्फ्यूजन को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं, जिन्हें सुलझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चाहें केंद्र में हो या प्रदेश में इन बातों को विराम देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-लुहणू मैदान में CM की चार मंत्रियों के साथ हुई गुफ्तगू, चर्चाओं का बाजार गर्म
ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के दौरे से पहले बिलासपुर पहुंचे CM जयराम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा