धर्मशाला: राजधानी शिमला में चलती गाड़ी में युवती से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले को सीएम जयराम ने खुद संज्ञान में लिया है. सीएम ने कहा कि इस मामले में अभी तक जो भी जांच हुई है उससे वे संतुष्ट नहीं हैं.
सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसभा के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम ने शिमला में हुई रेप की घटना पर दुख जाहिर किया है.