हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में युवती से रेप मामले पर बोले CM, 'जांच से नहीं हूं संतुष्ट, दोषी को नहीं बख्शा जाएगा' - सीएम जयराम ठाकुर

बीते सोमवार को शिमला में चलती गाड़ी में युवती का हुआ था रेप. इस शर्मसार करने वाली घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर किया है. सीएम इस मामले की निगरानी खुद करेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश.

By

Published : Apr 30, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 8:31 PM IST

धर्मशाला: राजधानी शिमला में चलती गाड़ी में युवती से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले को सीएम जयराम ने खुद संज्ञान में लिया है. सीएम ने कहा कि इस मामले में अभी तक जो भी जांच हुई है उससे वे संतुष्ट नहीं हैं.

सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसभा के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम ने शिमला में हुई रेप की घटना पर दुख जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर का ऐसा गांव जिसे दुश्मन कभी नहीं देख पाए, आज भी धरती के नीचे बसती है अलग दुनिया!

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है. इस घटना से वे बहुत दुखी हैं. सीएम ने कहा कि अभी तक जो जांच हुई है उससे वे संतुष्ट नहीं हैं और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इतना ही नहीं सीएम जयराम ने कहा कि जांच की निगरानी वे खुद करेंगे और पीड़िता को इंसाफ दिलाकर रहेंगे.

Last Updated : Apr 30, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details