हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा प्रवास पर CM जयराम ठाकुर, जिलावासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात

सीएम जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास पर करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री 493.98 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली खालियां से तियारा ढुगयारी सड़क का उन्नयन/भूमिपूजन करेंगे.

jairam thakur

By

Published : Sep 2, 2019, 9:13 AM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कांगड़ा जिला के प्रवास पर होंगे. इस दौरान वे जिलावासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री आज जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे.

आज मुख्यमंत्री सुबह 9.45 बजे 493.98 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली खालियां से तियारा ढुगयारी सड़क का उन्नयन/भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ ही सीएम 68.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित गबली ठेहर से बैदी रोड़ का उद्घाटन करने के बाद 215.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली तरखानकड़ से सनौरा लाहड़ सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर सुबह 10.20 बजे कांगड़ा शहर में 250 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस स्टेशन की आधारशिला रखेंगे. इसके उपरांत करीब 10.35 पर 203.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित अग्निशमन स्टेशन व कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कांगड़ा में 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामान्य पूल आवासों को उद्घाटन करेंगे.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री आज सुबह 11.30 बजे 111.91 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मस्तपुर, कलन्धर पटोला, गंग भैरो सड़क व मंघेड़ इच्छी सड़क के शेष बचे कार्य का भूमि पूजन करने के उपरांत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री 12.05 बजे कोतवाली बाजार धर्मशाला में 160 लाख रुपये की लागत से निर्मित आर्ट गैलरी का उद्घाटन करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे 321.04 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पशु पालन विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे केसीसीबी की फोटो गैलरी, 100 एटीएम तथा केसीसीबी के लोगो का शुभारंभ करेंगे.

इसके बाद दोपहर 1.15 बजे मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय के त्रिगर्त सभागार में केसीसीबी के नए उत्पादों व योजनाओं के साथ ही जल शक्ति अभियान व स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 का शुभारंभ करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सांय 4 बजे 396 लाख रुपये की लागत से भागन खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे. इसके उपरांत सांय 4.35 बजे 177.75 लाख रुपये की लागत से बने घनारी खड्ड पर पुल सहित कनेड़ से ठम्बा सम्पर्क मार्ग को उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details