कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को जिला कांगड़ा (cm jairam thakur on kangra tour) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. कांगड़ा दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला में सरस मेले (saras fair in dharamsala) के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे शिमला के अनाडेल मैदान से उड़ान भरेगा और सुबह करीब 10:15 कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगा. बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक कांगड़ा हवाई अड्डे पर सीएम जयराम का जोरदार स्वागत करेंगे. इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर का काफिला सुबह 10.20 बजे सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए रवाना होगा. सीएम जयराम ठाकुर सुबह 10:35 पर धर्मशाला के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां सीएम जयराम बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला 10:55 बजे पुलिस मैदान के लिए रवाना होगा. सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री धर्मशाला के पुलिस मैदान में पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.