धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय कांगड़ा दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विक्षिन्न विकासकार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly election 2022) को लेकर कहा कि हम पूरी तरह से तैयार (Jairam thakur on himachal assembly election) हैं. इस साल प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी.
दरअसल सीएम जयराम ठाकुर आज सबसे पहले धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा एमबीए ब्लॉक व साइंस ब्लॉक का शिलान्यास किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला महाविद्यालय के छात्रों को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर के बाद ऐसा पहला कार्यक्रम है, जब नई पीढ़ी के साथ मुलाकात हो रही है.
धर्मशाला दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला कॉलेज का कैंपस एचपीयू के बाद सबसे बड़ा कैंपस हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा आज बहुत ज्यादा प्रतियोगिता का जमाना है. आज बेहतरीन सुविधा दी जा रही है, लेकिन आज फोकस होकर काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य को लेकर अच्छी रणनीति के साथ काम करना होगा. सीएम ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई कामयाब नहीं है, ऑफलाइन में पढ़ाई में ज्यादा ध्यान केंद्रित रहता है.
धर्मशाला दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना का दौर अब समाप्त होने जा रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. प्रदेश कोविड वैक्सीन की डोज में पहले स्थान पर रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला महाविद्यालय में दो भवनों का फाउंडेशन किया गया है. लगभग 6 करोड़ की लागत से भवन बनकर तैयार होंगे. वहीं, सरस मेले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को मार्केट मिलती है. सरस के माध्यम से मिलती है.
ये भी पढ़ें:बिना लोन भी चल सकती है सरकार: 5400 करोड़ के कर्ज का घी पीने से बचा हिमाचल, दूसरे राज्यों को भी सबक