कांगड़ा: धर्मशाला भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काम किया है, वो बधाई के पात्र हैं. यही उत्साह व जोश अब उपचुनाव को लेकर भी होने चाहिए. आगामी धर्मशाला उपचुनाव के लेकर कार्यकर्ता अभी से ही तैयार हो जाएं.
'मीडिया में आगे आकर हासिल नहीं होगा टिकट, काम वाले नाम पर ही लगेगी मुहर'
टिकट के दावेदारों पर सीएम ने कहा कि मीडिया में आगे आकर टिकट हासिल नहीं होगा. जो काम वाले नाम होंगे उन्हें ही टिकट दिया जाएगा. जिसे भी उपचुनाव में पार्टी का टिकट मिलेगा, सभी एकजुटता के साथ उसकी जीत के लिए काम करेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम
पार्टी टिकट के दावेदारों पर सीएम ने कहा कि मीडिया में आगे आकर टिकट हासिल नहीं होगा. जो काम वाले नाम होंगे उन्हें ही टिकट दिया जाएगा. टिकट पर अंतिम फैसला केवल हाई कमान पर ही निर्भर होगा. जिसे भी उपचुनाव में पार्टी का टिकट मिलेगा, सभी एकजुटता के साथ उसकी जीत के लिए काम करेंगे.
इस दौरान कांगड़ा सांसद किशन कपूर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमान, विधायक राकेश पठानिया समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे.