धर्मशाला: लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम जयराम ठाकुर पहली बार रविवार को कांगड़ा पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर यहां डॉ. राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज के वार्षिक समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बात की.
लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इस चुनाव में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. हिमाचल के 68 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के प्रत्याशियों को अच्छी लीड मिली है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी को अधिक मतों से लीड दिलाने वाले विधायक को मंत्री पद दिए जाने के सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्री पद का निर्णय सही समय पर लिया जाएगा.