कांगड़ा:अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर शिमला के अन्नाडेल मैदान से 9:50 पर उड़ान भरेगा वहीं, तकरीबन 10:30 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आर्मी हेलीपैड पालमपुर में उतरेगा. जिला कांगड़ा के पालमपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. 10:35 पर मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पालमपुर के लिए रवाना हो जाएगा.
इसके उपरांत मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. तकरीबन 11:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण रेस्ट हाउस से निकलकर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ग्राउंड पालमपुर के लिए रवाना हो जाएगा. यहां पर प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे. वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे करीब 1:00 बजे शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ग्राउंड पालमपुर से मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस पालमपुर के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री की दोपहर की भोजन की व्यवस्था भी इसी लोक निर्माण विभाग कर रेस्ट हाउस में रहेगी.