हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - himachal pradesh news

अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. एक क्लिक पर पढ़ें पूरा शेड्यूल...

CM Jairam Thakur Kangra visit
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

By

Published : Sep 12, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 6:07 AM IST

कांगड़ा:अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर शिमला के अन्नाडेल मैदान से 9:50 पर उड़ान भरेगा वहीं, तकरीबन 10:30 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आर्मी हेलीपैड पालमपुर में उतरेगा. जिला कांगड़ा के पालमपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. 10:35 पर मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पालमपुर के लिए रवाना हो जाएगा.

इसके उपरांत मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. तकरीबन 11:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण रेस्ट हाउस से निकलकर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ग्राउंड पालमपुर के लिए रवाना हो जाएगा. यहां पर प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे. वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे करीब 1:00 बजे शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ग्राउंड पालमपुर से मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस पालमपुर के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री की दोपहर की भोजन की व्यवस्था भी इसी लोक निर्माण विभाग कर रेस्ट हाउस में रहेगी.

1:40 पर मुख्यमंत्री का काफिला पुराना मटौर के लिए रवाना हो जाएगा. 2:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला पुराना मटौर पहुंचेगा यहां पर हिमाचल प्रगतिशील हिमाचल सपना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे. वह उपस्थित जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके उपरांत 4:30 पर मुख्यमंत्री का काफिला पुराना मटौर से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएगा. 4:40 पर मुख्यमंत्री का काफिला कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. वह 4:50 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वापस शिमला के अन्नाडेल हेलीपैड के लिए उड़ान भरेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कर्मचारियों की सरकार को दो टूक: जब तक OPS नहीं, तब तक भाजपा का मिशन रिपीट नहीं

Last Updated : Sep 13, 2022, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details