कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur Kangra visit) बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने हैलीकॉप्टर से 9:30 बजे अन्नाडेल मैदान से उड़ान भरेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10:15 बजे धर्मशाला के पुलिस मैदान में उतरेगा. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा.
वहीं, 10:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. 11 बजे मुख्यमंत्री का काफिला रोपवे के उद्घाटन के लिए रवाना होगा. 11:10 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रोपवे के लोवर टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेगे. जहां से 11:30 बजे मुख्यमंत्री रोपवे के माध्यम से मैक्लोडगंज के लिए 11: 45 बजे मुख्यमंत्री मैक्लोडगंज पहुंचेंगे.
इसके उपरांत 11:55 पर मुख्यमंत्री रोपवे के माध्यम से वापस धर्मशाला के लिए आएंगे. 12:10 मिनट पर मुख्यमंत्री रोपवे के लोवर टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेंगे. 12:15 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला सड़क के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय के लिए रवाना होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री उपायुक्त कार्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे.