धर्मशाला: मंडी दौरे के बाद सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को धर्मशाला पहुंचे. सीएन ने यहां करोड़ों रूपये की लागत से बने दो भवनों का उद्घाटन किया. सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस लाइन धर्मशाला में बने प्रशासनिक भवन का उद्घाटन और एसपी कार्यालय परिसर में विदेशी पंजीकरण कार्यालय का लोकार्पण किया.
इस दौरान सीएम ने कहा कि दो करोड़ रुपये की लागत से पुलिस का अपना प्रशासनिक भवन तैयार किया गया है, इससे पुलिस के कामगाज में सुगमता आएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को काम करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है और इस भवन के बन जाने से पुलिसकर्मियों को सहूलियत होगी.