हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में सीएम ने किया प्रशासनिक भवन का उद्घाटन, कहा- इससे पुलिस के कामगाज में सुगमता आएगी - प्रशासनिक भवन

मंडी दौरे के बाद सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को धर्मशाला पहुंचे धर्मशाला में सीएम ने किया प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Feb 23, 2019, 11:01 PM IST

धर्मशाला: मंडी दौरे के बाद सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को धर्मशाला पहुंचे. सीएन ने यहां करोड़ों रूपये की लागत से बने दो भवनों का उद्घाटन किया. सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस लाइन धर्मशाला में बने प्रशासनिक भवन का उद्घाटन और एसपी कार्यालय परिसर में विदेशी पंजीकरण कार्यालय का लोकार्पण किया.

जयराम ठाकुर, सीएम

इस दौरान सीएम ने कहा कि दो करोड़ रुपये की लागत से पुलिस का अपना प्रशासनिक भवन तैयार किया गया है, इससे पुलिस के कामगाज में सुगमता आएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को काम करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है और इस भवन के बन जाने से पुलिसकर्मियों को सहूलियत होगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त धर्मशाला में विदेशी पंजीकरण का कार्यालय लगभग 4 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दोनों कार्यालय धर्मशाला के लिए मील का पत्थर साबित होंगे.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, देहरा के विधायक होशियार सिंह, पुलिस प्रमुख एस आर मरडी, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details