हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव: फतेहपुर को फतह करके दीजिए, विकास में नहीं आएगी कोई कमी: CM जयराम ठाकुर

कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में ऐसा पहली बार हो रहा, जब एक साथ 20 विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं. जनता फतेहपुर में बीजेपी को फतह दिलवाए, यहां के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

cm-jai-ram-thakur-addressed-the-public-meeting-in-fatehpur-kangra
फोटो.

By

Published : Oct 8, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 7:47 PM IST

धर्मशाला: फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में नामांकन भरा. इस दौरान मंत्री राकेश पठानिया, बिक्रम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरते हुए लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सबसे पहले स्व. सुजान सिंह पठानिया को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब एक साथ 20 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं, प्रदेश के आठ जिलों में आचार संहिता लगी हुई है. फतेहपुर की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार ने पूरे हिमाचल में करोड़ों के विकाय कार्य किए हैं और करोड़ों पर काम चल रहा है. हर विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिली है. आपके विधानसभा क्षेत्र में भी हमने हर वो काम करने की कोशिश की है, जो आपने हमें कहा.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि ''आपने कहा कि रे में सब तहसील होनी चाहिए, हमने सब तहसील दी फिर दूसरी बार आया तो कहा राजा का तालाब में सब तहसील चाहिए, हमने वहां भी सब तहसील दी. रैहन में सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सिविल हॉस्पिटल किया. ये दौर चुनावों के बाद भी जारी रहेगा, आप जो मांगेंगे आपको मिलेगा बस मुझे फतेहपुर में फतह चाहिए''.

भाजपा का हर कार्यकर्ता जानता है कि कुछ चीजें अगर आज मिलती हैं तो कुछ कल उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उदाहरण देते हुए कहा नड्डा तो आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. एक समय था जब वो राज्य मंत्रिमंडल में थे. पार्टी ने कहा कि आपकी सेवाएं हम दिल्ली में लेना चाहते हैं, वे मंत्रिमंडल को छोड़कर महामंत्री के नाते पार्टी की सेवा करने के लिए दिल्ली चले गए. वहां अच्छा काम करने के बाद प्रधानमंत्री को लगा कि उनको मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए तो उनको स्वास्थ्य मंत्रालय दिया. हिमाचल में एम्स उन्हीं की देन है. फिर पार्टी ने तय किया कि उन्हें अब पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देनी चाहिए आज जेपी नड्डा भारत ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा हम काफी अरसे से फतेहपुर के विधायक का विधानसभा में इंतजार कर रहे हैं 13 वर्षों से फतेहपुर से भाजपा का विधायक हिमाचल विधानसभा में नहीं है 13 वर्ष का वनवास अब खत्म होना चाहिए. आप बलदेव को जिताकर विधानसभा पहुंचाइए, यहां के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी आपके क्षेत्र के विकास का जिम्मा हम लेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ, तब से लेकर 70 सालों तक कांग्रेस सत्ता में रही क्या बेरोजगारी उसकी देन नहीं है? आज अगर देश और प्रदेश में बेरोजगारी है तो उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है. पड़ोसी राज्य पंजाब में देख लीजिए, क्या हालत हैं.

वहीं, फतेहपुर विधानसभा सीट से कृपाल परमार का टिकट कटने के बाद उन्होंने मनाने की कोशिश जारी है. सीएम जयराम ठाकुर परमार को अपने साथ हेलीकॉप्टर में जुब्बल कोटखाई साथ ले गए हैं. जानकारी के मुताबिक कृपाल परमार का टिकट कटने के बाद पार्टी का नेतृत्व बगावती सुर को लेकर आशंकित है. ऐसे में कृपाल की बगावत को टालने के लिए उन्हें कोई अच्छा ऑफर दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा

Last Updated : Oct 8, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details