धर्मशाला :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला आगमन पर (cm jairam reached dharamshala)गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वह 10 दिसंबर से आरंभ हो रहे राज्य विधानसभा के शीतकालीन (Himachal assembly from 10 december) सत्र में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच गए. सीएम जयराम ने संवाद कक्ष परिधि गृह में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए.
सीएम जयराम धर्मशाला पहुंचे, कल से होगा विधानसभा का शीतकालन सत्र शुरू - ETV Bharat Himachal Pradesh
ख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला आगमन पर (cm jairam reached dharamshala)गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वह 10 दिसंबर से आरंभ हो रहे राज्य विधानसभा के शीतकालीन (Himachal assembly from 10 december) सत्र में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच गए.
सीएम जयराम धर्मशाला पहुंचे
वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर और अन्य स्थानीय नेताओं ने गग्गल हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बता दें कि धर्मशाला तपोवन में कल से विधानसभा का शीतकालन सत्र शुरू होगा. विधानसभा सत्र 15 दिसंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें :हिमाचल विधानसभा सत्र कल से, पक्ष -विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन