पालमपुर/कांगड़ा:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के वृंदावन धाम नागणी में 235 करोड़ रुपए की 51 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. जिसमें 26 उद्घाटन और 25 शिलान्यास (CM JAIRAM PALAMPUR VISIT) है. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष व सुलह विधान सभा के विधायक विपिन सिंह परमार विशेष रुप से मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज 51 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए है जिसमें 26 उद्घाटन और 25 शिलान्यास है जिनकी लगत 235 करोड़ रुपए है.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी गलतफहमी में रहना चाहती है तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गलतफहमी बहुत जल्दी दूर हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव समय पर ही होंगे. आम आदमी पार्टी हिमाचल की बात दिल्ली में बैठकर कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. आज वैक्सीनेशन की दोनों डोज में हिमाचल दोनों बार अव्वल रहा है. एक वक्त था जब इसका भी विरोध होता (CM Jairam Inauguration In Nagni) था. आज वैक्सीनेशन के कारण सब सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले वैक्सीनेशन को लेकर सवाल खड़ा करते थे, मगर आज उन्होंने भी वैक्सिनेशन की दोनों डोज लगवाई है. आज प्रदेश कोविड मुक्त होने जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा भी कांग्रेस ने 80 साल कर रखी थी. हमने उसे भी 60 साल कर दिया है. कांग्रेस के समय पेंशन पर 400 करोड़ खर्च होते थे जो अब 1300 करोड़ भाजपा की सरकार में हो (51 SCHEMES IN NAGNI KANGRA) रहे हैं. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हिमकेयर स्वास्थ्य सुविधा योजना चलाई गई. जिस पर 250 करोड़ से अधिक की राशी खर्च की जा चुकी है. वहीं सहारा योजना में 100 करोड़ व्यय किया जा चुका हैं. साढ़े 3 लाख गृहणियों को मुफ्त गैस सिलेंडर जारी किये गये है.