धर्मशाला: सीएम जयराम ठाकुर का आज कांगड़ा प्रवास (cm jairam kangra tour) का दूसरा दिन है. आज अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शामिल होंगे, जबकि समय की कमी के चलते सीएम जयराम संत रविदास कल्याण बोर्ड व वाल्मीकि वेलफेयर बोर्ड की बैठक में शामिल (cm jairam canceled the meeting) नहीं होंगे.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर वीरवार को कांगड़ा पहुंचे हैं. धर्मशाला में मंडल मिलान कार्यक्रम में वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर शामिल हुए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 68 के 68 मंडलों में मंडल मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा जो मंडल मिलन का कार्यक्रम चल रहा है, इसे और सफल बनाया जा सके.