धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार तक सीमित हो चुकी है कांग्रेस यहां सरकार बनाने की बात भूल जाए हिमाचल में रिवाज अब बदल चुका है नए रिवाज के चलते हिमाचल में भाजपा की सरकार (CM Jairam on BJP Mission repeat) बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार तक सीमित हो चुकी है. शुक्रवार को जिला कांगड़ा के चम्बी में कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन के संबोधित करते हुए सीएम ने यह बात कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के हमारे मित्र कहते हैं कि हमनें कुछ नहीं किया. भाजपा ने हर घर में गैस का चूल्हा पहुंचाया, 70 साल के लोगों को पेंशन लगाई. किसान निधि, आयुष्मान निधि, हिम केयर योजना जनता (Him Care Scheme in Himachal) को दी. इसके अलावा केंद्र और प्रदेश की ऐसी कई योजनाएं लोगों के लिए बनाई, जिनका लाभ आज सभी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब बेटी की शादी पर हमने 31,000 उसके खाते में डाले. सीएम ने कहा कि हमने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया. महिलाओं को बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी और कांग्रेस कहती है भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं किया.