कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास को लेकर कल जिला कांगड़ा (CM JAIRAM KANGRA TOUR TOMORROW) पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अन्नाडेल मैदान से सुबह 11 बजे उड़ान भरेगा. सुबह 11:35 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आर्मी मैदान कोटला में उतरेगा. सुबह 11:40 पर मुख्यमंत्री का काफिला गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए रवाना होगा. 11:45 पर मुख्यमंत्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचेंगे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लिए दी जाने वाली विभिन्न विकासनात्मक योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही पब्लिक मीटिंग के दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे. करीब दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री का काफिला लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के लिए रवाना होगा. दोहपर 1:35 पर मुख्यमंत्री कोटला के रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री के दोपहर के भोजन की व्यवस्था रहेगी. इसके उपरांत दोपहर 2:15 पर वापस आर्मी मैदान के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 2:25 पर एसएसबी सपड़ी के लिए उड़ान भरेगा.