हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नूरपुर पहुंचने पर सीएम जयराम का भव्य स्वागत, मंडल मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल - सीएम जयराम का कांगड़ा प्रवास का दूसरा दिन

सीएम जयराम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मंडल मिलन कार्यक्रम को और अच्छे ढंग से आयोजित किया जाएगा. मंडल के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की बात को सुना जाएगा और उनके सुझावों पर सरकार अमल करेगी.

cm jairam grand welcome in noorpur
जयराम ठाकुर पहुंचे नुरपुर

By

Published : Feb 13, 2020, 11:28 PM IST

नूरपुर: कांगड़ा प्रवास के दूसरे दिन नूरपुर पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक राकेश पठानिया की अगुवाई में जोरादार स्वागत किया. नूरपुर में सीएम जयराम मंडल मिलन कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

सीएम जयराम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मंडल मिलन कार्यक्रम को और अच्छे ढंग से आयोजित किया जाएगा. मंडल के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की बात को सुना जाएगा और उनके सुझावों पर सरकार अमल करेगी.

जययराम ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. इस मौके पर सीएम ने 'भाजपा सरकार-फिर भाजपा सरकार' का नारा दिया. उन्होंने नूरपुर भाजपा मंडल को टीम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव इसी मंडल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से जो कुछ मांगा है, वह मिला है. मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष कुलदीप पाठक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेः अचानक नाहन डाइट की प्रार्थना सभा में पहुंचे शिक्षा मंत्री, प्रशिक्षुओं को किया संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details