धर्मशाला: शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन था और सीएम ने जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा. कोतवाली बाजार स्थित संगम पार्क में भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में सीएम ने रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को मजबूत करने का काम हमारा है.
उपचुनावों में सीएम ने किया जीत का दावा, इन्वेस्टर्स मीट को प्रदेश के लिए बताया लाभदायी - उपचुनावों में सीएम ने किया जीत का दावा
कोतवाली बाजार स्थित संगम पार्क में भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में सीएम ने रैली को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में सर्वमान्य नेता के रूप में पहचान बना चुके हैं.
सीएम ने कहा कि दिल्ली से धर्मशाला के लिए विकास कार्यों को सांसद किशन कपूर लाएंगे और धर्मशाला की जनता को शिमला से कुछ चाहिए होगा तो विधायक विशाल नैहरिया लाएंगे. सीएम ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में सर्वमान्य नेता के रूप में पहचान बना चुके हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले अमेरिका वीजा नहीं देता था. वहीं, पीएम को अमेरिका के राष्ट्रपति बार-बार बुला रहे हैं.
सीएम ने कहा कि धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करने पीएम मोदी आएंगे. इस मीट में देश दुनिया के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे जिसे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की छाप जनता के दिलो-दिमाग पर है जिसके चलते जनता का रुझान भाजपा की तरफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी विधायक ने भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.