कांगड़ाः दिल्ली चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले जो लोग कहते थे की परिणाम आने पर सवाल पूछेंगे, आज वह लोग खुद ही गायब हैं.
कांगड़ा विधानसभा में ताकीपुर कॉलेज के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते उनकी दिल्ली चुनाव में डयूटी लगाई गई थी लेकिन विपक्ष ने इस बात को भी तूल दिया. बेशक दिल्ली चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन पार्टी का वोट प्रतिशत 40 प्रतिशत बढ़ा है. कई ऐसी सीटें हैं, जहां जीत का अंतर दो हजार से भी कम है.
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग प्रदेश में हमेशा शोर मचाते रहते हैं उनका वोट मात्र ढाई प्रतिशत पर सिमट गया. जिस पार्टी ने दिल्ली में 15 साल तक सत्ता संभाली आज वह पार्टी ढाई प्रतिशत वोट तक सिमट कर रह गई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में हिमाचल को विकास के पथ पर ले जाना है और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात प्रदेश को हवाई मार्ग से जोड़ना है. प्रदेश में शिमला एयरपोर्ट को बड़ा करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन सबसे जरूरी कांगड़ा जिला का गग्गल एयरपोर्ट है. कांगड़ा का एयरपोर्ट बनने से यहां बड़े हवाई जहाज उतर सकेंगे.