हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चाइल्ड हेल्पलाइन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, अज्ञात व्यक्ति ने दी थी सूचना - कांगड़ा न्यूज

चाइल्ड लाइन ने भवारना ब्लॉक की एक पंचायत में एक नाबालिग लड़की का विवाह रोक दिया. लड़की की उम्र 16 वर्ष है और इस विवाह को रोकने के लिए अज्ञात कॉलर ने चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी.

Child helpline

By

Published : Oct 6, 2019, 12:07 PM IST

धर्मशाला: चाइल्ड लाइन ने भवारना ब्लॉक की एक पंचायत में एक नाबालिग लड़की का विवाह रोक दिया. नाबालिग लड़की की शादी 8 अक्टूबर को होनी थी. जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि चाइल्ड लाइन कांगड़ा में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से संचालित चाइल्ड हेल्प्लाइन नंबर 1098 पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.

बता दें कि भवारना ब्लॉक में पड़ने वाली एक पंचायत में एक लड़की का विवाह 8 को होने जा रहा था और लड़की की उम्र 16 वर्ष है और इस विवाह को रोकने के लिए एक अज्ञात कॉलर ने चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी. चाइल्डलाइन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचायत प्रधान एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर लड़की के घर गए और लड़की व लडके के परिजनों से मिलकर लड़की को समझाया कि 18 साल से पहले विवाह करने से दुष्परिणाम ही होते हैं.

पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रधान की उपस्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मचारियों के सामने लड़की ने बात मानते हुए कहा कि 18 वर्ष पूरे होने पर ही वे शादी करेगी. पंचायत प्रधान ने भी लिखित प्रस्ताव ड़ाला और सभी गवाहों की उपस्थिति में तय किया कि लड़की की 8 अक्टूबर को होने वाली शादी को स्थगित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details