हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

थुरल खास पंचायत के प्रधान पद पर चंद्रेश गौतम का कब्जा, बोलींः आदर्श ग्राम पंचायत बनाना रहेगा लक्ष्य - हिमाचल इलेक्शन रिजल्ट अपडेट

सुलाह विधानसभा की नई बनी थुरल खास पंचायत की प्रधान चंद्रेश गौतम बनी हैं. वहीं, उपप्रधान पर देश राज ने जीत हासिल की है. थुरल खास पंचायत में प्रधान पद के लिए 6 महिला उम्मीदवार थीं, जिनको पछाड़ते हुए चंद्रेश गौतम ने 455 मत हासिल कर अपनी जीत दर्ज करवाई है.

Chandresh Gautam panchayat haed thura
Chandresh Gautam panchayat haed thura

By

Published : Jan 18, 2021, 8:27 PM IST

पालमपुरःसुलाह विधानसभा की नई बनी थुरल खास पंचायत में प्रधान पद पर चंद्रेश गौतम काबिज हुई हैं. चंद्रेश गौतम को 455 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर मोनिका शर्मा रहीं, जिनको 265 मत मिले हैं. वहीं, पंचायत प्रधान के मुकाबले में तीसरे स्थान रही पूजा रानी को 210 मत मिले जबकि चौथे स्थान पर बीना गौतम रहीं, जिनको 95 मिले हैं.

ये रहेंगी प्राथमिकता

जीत के बाद चंद्रेश गौतम ने बताया चुनाव से पहले जो संकल्प लिए गए थे, उन्हें पूरा करना प्राथमिकता रहेगी और उनको मिलने वाला मानदेय विकास कामों और जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा. चंद्रेश गौतम ने कहा कि पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का लक्ष्य रहेगा. विकास का काम सभी वार्ड पंच और वार्ड के बुद्धिजीवियों की सुझाव समिति बनाकर किया जाएगा.

उपप्रधान बने देश राज

चंद्रेश गौतम ने बताया कि इस जीत का श्रेय पूरी थुरल खास की जनता को जाता है. उधर, चंद्रेश गौतम की जीत के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने नाच गाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. बता दें कि प्रधान पद के लिए 6 महिला उम्मीदवार थीं. वहीं, उपप्रधान पर देश राज ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें-ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG

ABOUT THE AUTHOR

...view details