हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SOP के तहत करवाये जा रहे माता चामुंडा के दर्शन, हवन यज्ञ और प्रसाद चढ़ाने पर मनाही - चमुंडा देवी मंदिर

हिमाचल प्रदेश में मंदिर दर्शनों के लिए खोले गए हैं. कोविड नियमों के पालन के साथ मंदिर में भक्तों को एक-एक करके दर्शन कराए जा रहे हैं. मंदिर परिसर में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी भक्त किसी तरह की जबरदस्ती न कर सके.

Chamunda Devi temple opened for devotees after 70 days
चमुंडा माता मंदिर.

By

Published : Jul 1, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 2:16 PM IST

पालमपुर:आज से जिला कांगड़ा में सभी मंदिर दर्शनों के लिए खुल गए हैं. चामुंडा मंदिर में दर्शन करने के लिए अब भक्तों को बाहर से ही दर्शन करवाये जा रहे हैं. मंदिर के अंदर किसी को भी दर्शन के लिए नहीं जाने दिया जा रहा. सभी भक्तों को एक एक करके दर्शन करवाये जा रहे हैं. मंदिरों में प्रसाद भी नही चढ़ाया जा रहा है और सिर्फ मां के चरणों में चुन्नी ही भेंट की जा सकेगी. कोई भक्त जबरदस्ती न करे, इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

बाहर से आने वाले भक्तों का कहना है कि बाहर से ही सही लेकिन मंदिर में मा के दर्शन तो हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले भक्त काफी खुश नजर आए हैं. क्योंकि काफी लंबे समय के बाद हिमाचल प्रदेश में मंदिर दर्शनों के लिए खोले गए हैं. इससे पहले कई लोग बाहर से ही माथा टेक कर जा चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे मंदिर

कोरोना कर्फ्यू में ढील देते हुए सरकार ने प्रदेश में मंदिरों और शक्तिपीठों को खोलने का समय निर्धारित किया है. सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक श्रद्धालु अब सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. मंदिरों में आगामी आदेशों तक हवन यज्ञ और प्रसाद चढ़ाने पर मनाही है. साथ ही, मंदिर न्यास द्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी सख्ती से कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के लिए खुला मां श्री नैनादेवी का दरबार, करीब 70 दिन बाद दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

Last Updated : Jul 1, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details