पालमपुर:आज से जिला कांगड़ा में सभी मंदिर दर्शनों के लिए खुल गए हैं. चामुंडा मंदिर में दर्शन करने के लिए अब भक्तों को बाहर से ही दर्शन करवाये जा रहे हैं. मंदिर के अंदर किसी को भी दर्शन के लिए नहीं जाने दिया जा रहा. सभी भक्तों को एक एक करके दर्शन करवाये जा रहे हैं. मंदिरों में प्रसाद भी नही चढ़ाया जा रहा है और सिर्फ मां के चरणों में चुन्नी ही भेंट की जा सकेगी. कोई भक्त जबरदस्ती न करे, इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
बाहर से आने वाले भक्तों का कहना है कि बाहर से ही सही लेकिन मंदिर में मा के दर्शन तो हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले भक्त काफी खुश नजर आए हैं. क्योंकि काफी लंबे समय के बाद हिमाचल प्रदेश में मंदिर दर्शनों के लिए खोले गए हैं. इससे पहले कई लोग बाहर से ही माथा टेक कर जा चुके हैं.