धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पर अब 5 विषयों पर एमफिल करवाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक सीयू एमफिल पंजाबी, एमएड, समाज कार्य, जम्मू-कश्मीर और दीनदयाल उपाध्याय विषयों पर एमफिल होगी. अभ्यर्थी 12 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक एमफिल की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय विश्वविद्यालय इन पांच विषयों में करवाएगा M. Phil, जानें कितनी रहेंगी सीटें - केंद्रीय विश्वविद्यालय करवाएगा एमफिल
सीयू एमफिल पंजाबी, एमएड, समाज कार्य, जम्मू-कश्मीर और दीनदयाल उपाध्याय विषयों पर एमफिल करवाएगा.
सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया प्रवेश परीक्षा देने के लिए पात्रता स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष विषय में 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी को सीयू के धौलाधार परिसर धर्मशाला में होगी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम दस फरवरी को घोषित किया जाएगा. सभी विषयों की 10-10 सीटे रहेंगी. इनमें सामान्य वर्ग की 5, ओबीसी 3 और एससी-एसटी की एक-एक सीट रहेगी.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों का जताया आभार