धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्नातक के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया है और स्नातकोत्तर कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के छात्रों को तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश देने का फैसला लिया है. वहीं, पीजी कोर्स के चौथे सेमेस्टर की सीयू ने परीक्षाएं आयोजित करवाई हैं. सीयू प्रबंधन ने ये परिणाम आंतरिक मूल्य के आधार पर निकाला है.
सीयू प्रबंधन के इस फैसले से केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के तहत स्नातक स्तर पर पढ़ाई कर रहे करीब 80 छात्र प्रमोट हुए हैं, जबकि स्नातकोत्तर कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के छात्रों को सीयू प्रबंधन ने प्रमोट करके तृतीय सेमेस्टर में बैठाने का फैसला लिया है. ऐसे में पीजी कोर्स के करीब 500 छात्रों को लाभ मिलेगा.