कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय शिक्षण मंडल और नीति आयोग एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 22 एवं 23 फरवरी को केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर धर्मशाला एवं व्यास परिसर, देहरा में होने वाली इस संगोष्ठी में कई जाने-माने शिक्षाविद एवं कुलपति शामिल होंगे.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श होने के साथ शिक्षकों में अभिप्रेरणा पैदा करना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. साथ ही शिक्षा में नवाचार विकसित करने एवं मातृभाषा के प्रयोग पर बल देना भी इस संगोष्ठी का अहम हिस्सा है.
राष्ट्रीयशिक्षा नीति का विश्वविद्यालय में पहला आयोजन
गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जब से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है, तब से लगातार देश भर में इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का यह पहला आयोजन है. इसमें कई शिक्षाविद माननीय शंकरानन्द, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री का मार्गदर्शन प्रतिभागियों को मिलेगा.