हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देहरा के बाद धर्मशाला में हुआ CU के कैंपस का शिलान्यास, शहीद तिलक राज को दी गई श्रद्धांजलि - सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल वासियों को मिली केंद्रीय यूनिवर्सिटी की सौगात, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देहरा और जंद्रागल में रखी कैंपस की अधारशिला. सीएम जयराम ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने पुलमवामा आतंकी हमले में शहीद हुए तिलकराज को श्रद्धांजलि दी है.

केंद्रीय मंत्री ने धर्मशाला में सीयू कैंपस का किया शिलान्यास

By

Published : Feb 21, 2019, 6:14 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश वासियों का सेंट्रल यूनिवर्सिटी का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. गुरुवार को लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने धर्मशाला के जंद्रागल सीयू कैंपस का शिलान्यास किया है.

केंद्रीय मंत्री ने धर्मशाला में सीयू कैंपस का किया शिलान्यास

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और सीएम जयराम ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान तिलक राज को श्रद्धांजलि दी है. इससे पहले गुरुवार सुबह सीयू के देहरा कैंपस की आधारशिला रखी गई.

केंद्रीय मंत्री ने धर्मशाला में सीयू कैंपस का किया शिलान्यास

बता दें कि प्रदेश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस का निर्माण दो हिस्सों में किया जाएगा. जिसका 70 फीसदी निर्माण देहरा और 30 फीसदी निर्माण धर्मशाला के जद्रांगल में होगा. अभी विश्वविद्यालय का कैंपस रेंट पर चल रहा है और कक्षाएं देहरा, धर्मशाला व शाहपुर में चल रही हैं. केंद्रीय यूनिवर्सिटी का स्थाई भवन बनने से यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details