कांगड़ा/धर्मशाला:केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर (Anurag Thakur Himachal tour) हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह वे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर कहा की पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और वह लगातार हिमाचल आते रहते हैं.
PM ने 8 सालों में प्रवेश को दी सौगातें- उन्होंने कहा कि चाहे पिछले 8 वर्षों में हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो, चाहे एम्स, पीजीआई आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी देन की बात हो प्रधानमंत्री ने अपने दूसरा घर में काफी विकास करवाया है. उन्होंने कहा कि मंडी और बिलासपुर में जुटी रिकॉर्ड भीड़ ने यह बता दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हिमाचल के लोगों का अपार स्नेह (Anurag Thakur in Kangra) है.
प्रतिभा सिंह पर पलटवार-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के एम्स को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच करार दिए जाने पर दिए बयान को लेकर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी कर दे, जो उनकी सोच विचार में आज भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सोचते बहुत है, परंतु करते कभी भी नहीं (Anurag Thakur allegation on Congress) है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने पर पहले बजट में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईएम और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हिमाचल को दिए थे.
3 साल बाद AIIMS के लिए जमीन कराई थी उपलब्ध-उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने 3 साल बाद आंदोलन जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर आईजीएमसी शिमला या फिर टांडा मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाने के लिए लिखा था, लेकिन तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए नई जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा था, क्योंकि एम्स एक्ट के तहत किसी पुराने स्वास्थ्य संस्थान को एम्स नहीं बनाया जा सकता था.